SSG CGL भर्ती अपडेट, छप्पर फाड़ नौकरियों की बरसात
एसएससी सीजीएल भर्ती को लेकर नया अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2024 परीक्षा के लिए पदों और विभागों के लिए विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के लिए विंडो सुविधा शुरू कर दी है।
एसएससी टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रेफरेंस फॉर्म भरना चाहिए। साथ ही आयोग ने एसएससी सीजीएल भर्ती अभियान के लिए फाइनल वैकेंसी भी जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम रिक्तियां चेक कर सकते हैं।
सूची के अनुसार, भर्ती का उद्देश्य विभिन्न विभागों में 18,174 पदों को भरना है। सबसे ज्यादा 4159 रिक्तियां डाक विभाग, संचार मंत्रालय में पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA) ग्रुप सी की हैं।
कुल रिक्तियों में अनारक्षित (यूआर) उम्मीदवारों के लिए 7,567 रिक्तियां, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 2,762, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 1,606, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 4,521 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 1,718 रिक्तियां शामिल हैं।
0 Response to "SSG CGL भर्ती अपडेट, छप्पर फाड़ नौकरियों की बरसात"
Post a Comment