अखाड़ा समितियों ने धूमधाम से निकाली शोभा यात्रा, महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर–गुलाल लगाकर दी बधाई
साहिबगंज : चैत्र नवरात्र के दसवें दिन सोमवार को अखाड़ा विसर्जन के साथ ही बसंती नवरात्र की समाप्ति हो गई। पूर्वी फाटक स्थित दुर्गा मंदिर, घाट रोड स्थित बायसी मंदिर समेत जिले के सभी माता के मंदिरों में दसवीं के दिन सुबह से ही भक्तों व श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी तथा बड़ी संख्या में पूजा–अर्चना कर अपनी आस्था और आराधना प्रकट की। वहीं, सोमवार की शाम जिला के विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।
शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने में स्थानीय पुलिस के जवान डटे हुए हैं। उपायुक्त हेमन्त सती और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने शांति और आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने कि अपील की है। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की पौनी नजर है और ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अब विधिवत मंत्रोच्चार के साथ माता की विदाई कि तैयारी की जा रही है।
0 Response to "अखाड़ा समितियों ने धूमधाम से निकाली शोभा यात्रा, महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर–गुलाल लगाकर दी बधाई"
Post a Comment