तेज आंधी के साथ हुई बारिश, खेतों में रखी गेहूं की फसल उड़ी
साहिबगंज : जिले में शनिवार देर रात अचानक मौसम ने करवट बदली। देर रात लगभग एक बजे तेज आंधी और बारिश ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी। कई गांवों के किसानों की खेतों में काटकर रखी गेहूं की फसल तेज हवा से दूर उड़ गई।
तेज हवाओं ने तैयार फसल को इधर–उधर बिखेर दिया। बारिश से फसल के गीला होने से उसकी गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है। लोग जब गहरी नींद में थे, तभी आसमान में गरजती बिजली और गड़गड़ाहट ने लोगों की नींद उड़ा दी।
बारिश से मौसम में ठंढ़क आ गई है। पिछले कुछ दिनों से शहर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा था, बारिश के बाद रविवार की सुबह सात बजे तापमान घटकर 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। किसानों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण है।
0 Response to "तेज आंधी के साथ हुई बारिश, खेतों में रखी गेहूं की फसल उड़ी"
Post a Comment