श्रम विभाग, JSLPS, RESETI एवं अन्य विभागों के सहयोग से संचालित रोजगारोन्मुख योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
साहिबगंज : उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में श्रम विभाग, JSLPS, RSETI एवं अन्य विभागों के सहयोग से संचालित रोजगारोन्मुख योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में चल रहे विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा एवं विभागों के बीच आपसी समन्वय को सुदृढ़ बनाना था।
युवाओं को दिए जा रहे स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी ली गई और निर्देश दिया गया कि इन प्रशिक्षणों को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु एक समन्वय कोषांग का गठन किया जाए, जिसकी अध्यक्षता DPM, JSLPS करेंगे।
यह कोषांग सभी विभागों के बीच समन्वय बनाते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी निभाएगा। विशेष रूप से जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के पहाड़िया एवं आदिवासी समुदाय के युवाओं को चिन्हित कर उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और उन्हें रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिया।
इन समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़ी चुनौतियों, समाधान एवं आगामी कार्य योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
0 Response to "श्रम विभाग, JSLPS, RESETI एवं अन्य विभागों के सहयोग से संचालित रोजगारोन्मुख योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक"
Post a Comment