कन्या पूजन के साथ ही समाप्त हुई नवरात्रि, मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का लगा रहा जमावड़ा


कन्या पूजन के साथ ही समाप्त हुई नवरात्रि, मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का लगा रहा जमावड़ा

साहिबगंज : नौ दिनों तक चलने वाले बासन्ती नवरात्र के नौवें दिन कन्या पूजन के साथ ही नवरात्र का त्यौहार सम्पन्न हुआ। सोमवार को अखाड़ा विसर्जन के साथ ही बासन्ती नवरात्र सह रामनवमी उत्सव समाप्त हो जाएगा। जिले के श्री श्री 108 चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित रामनवमी उत्सव के नौवें दिन रविवार को झंडा पूजन के बाद सैकड़ों कन्याओं का श्रृंगार और पूजन किया गया।

पूजन के बाद समिति द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। दशमी यानी सोमवार को विभिन्न अखाड़ों में पूजा–अर्चना होगी और उसके बाद रामनवमी का अखाड़ा निकाला जाएगा। 

बता दें कि नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व की समाप्ति कन्या पूजन के बाद होती है। हिंदू  धर्म में नवरात्रि के नौ दिनों को बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है। भक्त माता की आराधना में नौ दिनों तक व्रत रखकर पूजा– अर्चना करते हैं।

अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया जाता है, जिसका बड़ा महत्व होता है। इस दिन कन्याओं को देवी मानकर उनकी पूजा की जाती है। नौ देवियों के प्रतिबिंब के रूप में कन्या पूजन के बाद ही भक्त नवरात्र व्रत से संपन्न माने जाते हैं। कन्या पूजन में कन्याओं को खीर, पुड़ी, हलवा, मिष्ठान्न आदि परोसा जाता है।

इधर विभिन्न मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं और भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान बाजार भी गुलजार रहे। विशेषकर महावीरी झंडे, श्रृंगार की दुकानें और मिष्ठान्न की दुकानों पर काफी भीड़ दिखी। साथ ही फल–फूल की दुकानों पर सुबह से ही लोगों की गहमागहमी रही। इस अवसर पर पूरे जिले को भगवा झंडा से पाट दिया गया और देर रात तक चहुंओर उत्साह व उल्लास का माहौल बना रहा।

Sanjay

Related News

0 Response to "कन्या पूजन के साथ ही समाप्त हुई नवरात्रि, मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का लगा रहा जमावड़ा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel