विधि–विधान के साथ मनाया गया खरना, पहला अर्ध्य आज


विधि–विधान के साथ मनाया गया खरना, पहला अर्ध्य आज

साहिबगंज : चैती छठ महापर्व का खरना बुधवार को विधि – विधान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी और व्रतियों ने पूजा – अर्चना कर सूर्यदेव की आराधना की।

व्रतियों के द्वारा दिनभर निर्जला उपवास रहकर संध्या के स्माय खीर–पकवान और मिष्ठान्न आदि बनाने के उपरांत भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

तदुपरांत प्रसाद का वितरण अपने हित–कुटुंब, परिजनों व पड़ोसियों में की गई। आज यानी गुरुवार को दिनभर निर्जला उपवास रहने के बाद संध्या के समय डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया जाएगा।

इस अवसर पर बाजारों में फलों और सब्जियों के मूल्य में वृद्धि देखी गई, इसके बावजूद व्रतियों ने अपनी पूजा–अर्चना के लिए सामग्री खरीदी। व्रतियों ने सूर्यदेव की आराधना कर घर – परिवार के सदस्यों के लिए मंगल कामना की।

Sanjay

0 Response to "विधि–विधान के साथ मनाया गया खरना, पहला अर्ध्य आज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel