वेटरन्स इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने श्रीहनुमत महाप्रभु कि आराधना की
वेटरन्स इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने श्रीहनुमत महाप्रभु कि आराधना की, कहा सनातन आदि है सनातन का अंत नहीं है
साहिबगंज : वेटरन्स इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भूलन दुबे ने चैत्र शुक्ल पूर्णिमा व हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शक्ति चौक स्थित बजरंगबली मंदिर पहुंचकर सुखदायक और शोकनाशक श्रीहनुमत महाप्रभु की विधि–विधान से आराधना की तथा मत्था टेककर प्रभु का आशीर्वाद लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
हनुमान जन्मोत्सव की जिलेवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही दुबे ने सभी के आरोग्यमय, सुखमय और शांतिमय जीवन के लिए प्रभु हनुमान से प्रार्थना की। भूलन दुबे ने कहा कि हर युग में हनुमान जी ऐसे देव हैं, जो सभी शक्तियों से पूर्ण होते हुए भी विनम्र हैं और प्रभु श्रीराम के दास हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म आदि है और सनातन धर्म का अंत नहीं है।
0 Response to "वेटरन्स इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने श्रीहनुमत महाप्रभु कि आराधना की"
Post a Comment