साहिबगंज में 1,105 महिलाओं को नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए


साहिबगंज में 1,105 महिलाओं को नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए

साहिबगंज : साहिबगंज में 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' के 1,105 महिला लाभुकों का डाटा सत्यापन में सही नहीं पाया गया है, इसीलिए इन लाभुकों की जनवरी से मार्च तक की राशि फिलहाल रोक दी गई है, जबकि जनवरी से मार्च तक 1,37,446 लाभुकों को राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।

सत्यापन के दौरान जिन लाभुक के कागजात सही नहीं पाए गए हैं, उनमें से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पंचायत भवन में और शहरी क्षेत्र की महिलएं नगर परिषद अंचल कार्यालयों और शिविरों में अपने जरूरी कागजात दोबारा जमा करा रही हैं। कागजात के सत्यापन के बाद ही इन्हें राशि दी जाएगी।

बता दें कि साहिबगंज जिले में कुल 9 प्रखंड हैं, जहां 1,105 लाभुकों का डाटा सत्यापन में फेल हो गया है। इन लाभुकों द्वारा जमा कराए गए कागजात रिकॉर्ड से मैच नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र में कुछ जानकारियां भी गलत भरी गई हैं।

दिसंबर 2024 और इसके बाद जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक राज्य के साहिबगंज जिले में सबसे कम लाभुकों के कागजात सत्यापन में सही नहीं पाए गए। जिले में जनवरी से मार्च तक 1,37,446 लाभुकों को मंईयां सम्मान की राशि दी गई है।

हालांकि यह दिसंबर की तुलना में कम है। इन लाभुकों की राशि फिलहाल होल्ड पर है। इसके अलावा पड़ोसी जिला पाकुड़ में 32,408 लाभुकों के कागजात सत्यापन में फेल हो गए। इस माह से वैसे लाभुकों को ही राशि दी जाएगी, जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा है। जिलों को बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर इस प्रक्रिया को पूरा करने को कहा गया है।

Sanjay

0 Response to "साहिबगंज में 1,105 महिलाओं को नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel