"मंईयां सम्मान योजना" में हुआ बड़ा बदलाव, अब और ज्यादा पारदर्शी और फुलप्रूफ होगी योजना
झारखंड सरकार की चर्चित "मंईयां सम्मान योजना" में अब एक बड़ा बदलाव किया गया हैं। योजना में लाभार्थी महिलाओं की पहचान को और भी ज्यादा पारदर्शी और फुलप्रूफ बनाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया हैं।
अब कोई भी महिला बिना राशन कार्ड और आधार कार्ड के इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेगी। इस योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग के सहयोग से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कैसे होगा राशन कार्ड का सत्यापन?
राशन कार्ड का सत्यापन अब टेक्नोलॉजी के जरिए किया जाएगा। जिसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के राशन कार्ड पोर्टल के एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर और पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।
0 Response to ""मंईयां सम्मान योजना" में हुआ बड़ा बदलाव, अब और ज्यादा पारदर्शी और फुलप्रूफ होगी योजना"
Post a Comment