रेडक्रॉस सोसायटी ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, सैकड़ों लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच


रेडक्रॉस सोसायटी ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, सैकड़ों लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

साहिबगंज : रेडक्रॉस सोसायटी की साहिबगंज जिला शाखा के सचिव डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में शनिवार को आदिम जनजाति, पहाड़िया व आदिवासी लोगों के लिए बोरियो प्रखंड के खैरवा पंचायत भवन में एक बृहद निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के माध्यम से उनके बीच हाइजीन किट, दवाइयों का वितरण और इलाज भी किया गया। शिविर का उद्घाटन अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत व सिविल सर्जन प्रवीण संथालिया ने संयुक्त रूप से किया।

अपने संबोधन में सिविल सर्जन संथालिया ने कहा कि समय और पैसे के अभाव के कारण आदिम जनजाति, पहाड़िया और आदिवासी समाज के लोग अपने स्वास्थ्य की समुचित जांच नहीं करा पाते हैं, जिस कारण इनके स्वास्थ्य की जांच करना ज्यादा जरूरी हो जाता है।

रेडक्रॉस के सचिव डॉ. विजय कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा समाज हित में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सालों भर किया जाता है, जिसमें स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान सहित कई अन्य अभियान चलाए जाते हैं।

इनके माध्यम से गरीब तबके तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जाता है। मौके पर सिविल सर्जन प्रवीण संथालिया, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत व अन्य उपस्थित थे।

Sanjay

0 Response to "रेडक्रॉस सोसायटी ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, सैकड़ों लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel