बारिश ने बढ़ाई ग्रामीणों और किसानों की मुसीबतें, घरों में घुसा पानी और फसल भी बर्बाद
साहिबगंज : जिले में घंटों हुई बारिश ने किसानों, बागवानों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का पानी घरों और खेतों में घुस गया। जहां लोगों के घर तालाब बन गए, वहीं तेज बारिश और जलजमाव से किसानों की पूरी फसलें बर्बाद हो गई।
गेहूं की कटी फसल, सब्जी, फल व अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है और लाखों की क्षति हुई है। बता दें कि तेज बारिश, आंधी–तूफान और ओलावृष्टि, आम, लीची व अन्य फसलों के बौर एवम मंजर के लिए खतरनाक होता है। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश होने के आसार जता दिए थे।
विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी किया गया था। शनिवार की देर शाम तक मौसम पूरी तरह साफ रहा, लेकिन मध्यरात्रि के बाद अचानक काले बादल छा गए। मध्यरात्रि के बाद तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, फिर तेज बारिश में बदल गई,
जो अहले सुबह तक जारी रही। कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। किसान पवन मंडल ने बताया कि गेहूं की फसल तैयार खड़ी है और 20 से 30 प्रतिशत गेहूं कट चुका है। सैकड़ों किसानों का गेहूं कटने के बाद खेतों में पड़ा है, जिसको नुकसान हुआ है।
उधर टिंकू चौधरी का कहना है कि आंधी–तूफान, तेज बारिश और ओलावृष्टि से आम और लीची के बौर और मंजर को नुकसान पहुंचा है। जबकि खीरा, ककड़ी, तरबूज जैसी मौसमी फलों और कद्दू, परवल आदि सब्जियों के बतिया को भी भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने जल्द से जल्द मुआवजे की मांग प्रशासन से की है।
0 Response to "बारिश ने बढ़ाई ग्रामीणों और किसानों की मुसीबतें, घरों में घुसा पानी और फसल भी बर्बाद"
Post a Comment